उ0 प्र0 स्टार्टअप नीति-2020 के अंतर्गत होगी इन्क्यूवेशन हब की स्थापना
- उ0प्र0 स्टार्टअप नीति-2020 के अंतर्गत इन्क्यूबेटर्स तथा एक इन्क्यूवेशन हब की होगी स्थापना
- अनुमानित धनराशि 2264 लाख रुपये के व्यय की स्वीकृति
लखनऊः उ0प्र0 स्टार्टअप नीति-2020 के प्राविधानों के अंतर्गत प्राविधिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत डा0 ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में एक इन्क्यूबेशन हब तथा 15 राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों एवं अभियंत्रण संस्थाओं में एक-एक इन्क्यूबेशन सेन्टर्स की स्थापना की जायेगी। इस हेतु अनुमानित धनराशि 2264 लाख रुपये के व्यय की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये हैं। जिन राजकीय इंजीनियरिंग कालेजों/अभियंत्रण संस्थाओं में एक-एक इन्क्यूबेशन सेन्टर्स की स्थापना की जायेगी, उनमें उ0प्र0 वस्त्र प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर, बी0आई0ई0टी0 झांसी, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज अम्बेडकरनगर, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज आजमगढ़, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बिजनौर, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सोनभद्र, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज मैनपुरी, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज कन्नौज, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज बांदा, ए0आई0टी0एच0 कानपुर, फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर लखनऊ, सेन्टर फार एडवांस स्टडीज लखनऊ, उत्तर प्रदेश इन्स्टीट्यूट ऑफ डिजाइन नोएडा एवं आई0ई0टी0 लखनऊ शामिल हैं।
उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति-2020 के प्राविधानों तथा निर्धारित किये गए मानकों, आई0टी0 एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग द्वारा नीति के क्रियान्वयन के संबंध में निर्गत आदेशों तथा इस नीति के अंतर्गत गठित पी0एम0आई0सी0 व पी0आई0यू0 की बैठकों में दिये गये दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। साथ ही स्थापित किये जाने वाले सभी इन्क्यूबेटर्स को डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ में स्थापित होने वाले इनोवेशन हब से जोड़ा जायेगा।