ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे भारत के सुमित नागल, मिला वाइल्ड कार्ड
नई दिल्ली: भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल को आठ फरवरी से शुरू होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलियन ओपन आयोजकों के सिंगल्स में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले कुछ खिलाड़ियों के नामों की जानकारी जारी करना बाकी है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि नागल को टूर्नामेंट में वाइल्ड कार्ड के जरिये जगह दी गई है।
सुमित नागल ने इसको लेकर ट्वीट किया, “मैं उन सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन में मुझे वाइल्ड कार्ड दिलाने में मेरा सहयोग किया। टेनिस ऑस्ट्रेलिया का धन्यवाद जो कोरोना वायरस महामारी के हालात में यह टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है।” वहीं, एंडी मरे भी वाइल्ड कार्ड के जरिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में खेलेंगे।