कपिल मिश्रा पर 48 घंटे चुनाव प्रचार पर बैन
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार कपिल मिश्रा पर शनिवार को चुनाव आयोग ने प्रचार करने को लेकर 48 घंटे का बैन लगाया है, जो कि शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगा। दरअसल, पिछले दिनों मिश्रा ने ट्वीट किया था कि 8 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दिल्ली की सड़कों पर मुकाबला होगा।
इस पर कांग्रेस और आप की आपत्ति के बाद चुनाव आयोग ने उम्मीदवार मिश्रा पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।
पुलिस ने मॉडल टाउन थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 125 में कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर नंबर 78/20 दर्ज की है, जिसमें तीन साल की जेल, जुर्माना या दोनों एक साथ दिया जा सकता है। कपिल मिश्रा ने गुरुवार को ट्वीट किया था- आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने शाहीन बाग जैसे मिनी पाकिस्तान खड़े किए हैं।
जवाब में 8 फरवरी को हिंदुस्तान खड़ा होगा। चुनाव आयाेग ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना और उन्हें गुरुवार को नाेटिस भेजा था। आयाेग के निर्देश पर ट्विटर ने मिश्रा के ट्वीट काे भारत में हटा दिया। कपिल मिश्रा ने चुनाव आयोग के नोटिस के जवाब में भी गलत न होने की दलील दी थी। बता दें उम्मीदवार मिश्रा अरविंद केजरीवाल मंत्रिमंडल में मंत्री रह चुके हैं।
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों को लेकर 8 फरवरी को मतदान किया जाएगा जबकि 11 फरवरी को नतीजे घोषित होंगे।