किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया-US संयुक्त सैन्य अभ्यास की निंदा की

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के संयुक्त सैन्य अभ्यास को युद्ध भड़काने की कोशिश बताते हुए उसकी कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इन अभ्यासों के जवाब में उत्तर कोरिया अपनी परमाणु ताकत को और तेजी से बढ़ाएगा। किम ने सोमवार को पश्चिमी बंदरगाह शहर नामपो में अपने सबसे उन्नत युद्धपोत ‘चोए ह्योन’ का निरीक्षण किया, जो परमाणु हमले की क्षमता से लैस किया जा रहा है। यह युद्धपोत अप्रैल में पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाया गया था और अगले साल नौसेना में शामिल किया जाएगा।

बता दें कि किम जोंग की प्रतिक्रिया तब सामने आई जब दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने सोमवार से उलची फ्रीडम शील्ड नाम से 11 दिन का बड़ा सैन्य अभ्यास शुरू किया है, जिसमें 21,000 सैनिक शामिल हैं। उत्तर कोरिया लंबे समय से इन अभ्यासों को आक्रमण की तैयारी मानता है और इसका जवाब अपने सैन्य परीक्षणों से देता रहा है। किम ने कहा कि अब ये अभ्यास और भी ज्यादा उकसाने वाले हो गए हैं क्योंकि इनमें परमाणु तैयारी का भी तत्व शामिल है। ऐसे में हमें प्रभावी और जबरदस्त जवाबी कार्रवाई करनी होगी।

सैन्य अभ्यास पर क्या है अमेरिका-दक्षिण कोरिया का रुख?
वहीं इस सैन्य अभ्यास को लेकर दक्षिण कोरिया और अमेरिका का कहना है कि ‘उलची फ्रीडम शील्ड’ अभ्यास का मकसद उत्तर कोरिया की परमाणु और मिसाइल धमकी से निपटना है। इसमें यूक्रेन युद्ध और ईरान-इस्राइल टकराव जैसे हालिया संघर्षों से सीखे गए सबक भी शामिल हैं, साथ ही ड्रोन, जीपीएस जामिंग और साइबर हमलों जैसी आधुनिक चुनौतियों पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

Back to top button