किसानों के लिए योगी सरकार की नई योजना, खर्च किए जाएंगे 100 करोड़
उत्तर प्रदेश (UP News) के किसानों (Farmers) की आय और कृषि क्षेत्र (Agriculture Sector) में रोजगार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार (UP Government) ने शुरुआत कर दी है. इसके लिए राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना की शुरुआत की है. योजना में अनुसारसरकार इस साल राज्यांश से 100 करोड़ रुपए खर्च करेगी. इसी के साथ पूरे प्रदेश को कृषि उत्पादन की दृष्टि से 9 एग्रो क्लाइमेटिक जोन में बांटा गया है. इसके तहत हर जोन में अधिक उत्पादकता वाली फसलों को चिन्हित किया जाएगा.
कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी ने योजना के संबंध में मंगलवार को शासनादेश जारी कर दिया है. योजना के तहत कृषि और उससे जुड़े विभागों, उद्दान, खाद्द प्रसंस्करण, गन्ना, दुग्ध विकास, मत्स्य, पशुधन और मंडी परिषद से सामंजस्य बनाते हुए हर विकासखंड में कृषि उत्पादक संगठनों की स्थापना की जाएगी. कृषि विभाग किसानों को बाजार भी उपलब्ध कराएगा. इसके लिए कृषि क्षेत्र में करीब 1 हजार लोगों से निवेश कराने का लक्ष्य रखा गया है.