कुछ ऐसी बातें जानिए, जिससे आप अपनी गर्लफ्रेंड के दिल में जगह बना सकें
गर्लफ्रेंड के दिल में स्थायी जगह बनाना कौन नहीं चाहता भला? लेकिन आप चाह कर भी उनके दिल में अगर खास जगह नहीं बना पा रहे हैं, तो जरूर आपको कुछ बदलाव करने की जरूरत है। आइए कुछ ऐसी ही बातों पर आपका ध्यान दिलाते हैं, जिससे आप अपनी गर्लफ्रेंड के दिल में जगह बना सकें….
1. सम्मान करें :- लड़कियों के दिल में जगह बनाने के लिए आपको स्त्री को सम्मान देना आना चाहिए साथ ही केयर करना भी रिश्तों का स्वभाविक महत्वपूर्ण भाग है। अगर आप उनकी कद्र करें, सम्मान देंगे और हर परिस्थिति में ध्यान रखेंगे तो आप उनके दिल में खास जगह बना सकते हैं।
2. भावुक न हों :- अक्सर यह देखा जाता है कि पुरुष प्यार में ज्यादा भावुक हो जाते हैं। ऐसा करने से बचें। ऐसा न हो कि आप अपनी भावुकता में अपने दिल की बात कह ही न सकें। कोई और उसकी जिंदगी में आ जाए। इसलिए जो भी मन की बात हो उसे स्पष्ट रूप से कहें। आप क्या चाहते हैं, आपकी अपने साथी से क्या अपेक्षाएं हैं सारी बातें दिल खोलकर करें। हो सकता है वह बहुत खुश होगी या फिर बहुत ही नाराज।
3. निर्णय भी दें :- लड़कियों को हमेशा ऐसे लड़के पसंद आते हैं, जो अपना निर्णय ले सकें और उसपर कायम रहें। अगर वो आपसे पूछे कि आज हमें कहां चलना चाहिए, तो अनमना-सा जवाब न दें कि आपको नहीं पता। आपका यह व्यवहार यह दर्शाता है कि आपमें निर्णय लेने की क्षमता नहीं है और लड़कियों को ऐसे पुरुष कभी पसंद नहीं आते हैं।
4. अवसादग्रस्त न रहें :- यह संभव नहीं कि इंसान हमेशा खुश रहे, लेकिन हमेशा अवसाद से घिरे न रहें। कोई भी लड़की यह नहीं चाहेगी कि उसका साथी हमेशा परेशान और थका-हारा सा रहे। वह चाहती है कि उसका पुरुष साथी अपने लक्ष्य के प्रति सजग और आत्मविश्वासी हो।
5. जल्दबाजी न करें :- अगर आपको कोई लड़की पसंद है और आप उसे दोस्त नहीं गर्लफ्रेंड बनाना चाहते हैं तो हड़बड़ी न करें। अगर वो आपसे कहती है कि आप उनके सबसे अच्छे दोस्त हैं तो अपनी दोस्ती में खलल न डालें। पहले दोस्ती की ही पहल करें। इस रिश्ते में आप खुद को ज्यादा सहज महसूस कर पाएंगे।