कॉमेडियन भारती सिंह बिना मास्क लगायें लोगों को दे रही मास्क लगाने की सला‍ह

टीवी जगत की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह का असल जिंदगी में स्वाभाव काफी चुलबुला और मजाकिया है. उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. वे अपनी फनी वीडियोस और तस्वीरों के कारण फैंस से काफी कनेक्टेड रहती हैं. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती है. भारती का एक वीडियो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद बिना मास्क पहने एक शख्स को मास्क लगाने की नसीहत दे रही हैं. उनका ये वीडियो काफी फनी है और इस वीडियो पर उनके फैंस काफी प्रतिक्रियां दे रहे हैं.

भारती का वीडियो हुआ वायरल 
ये वीडियो विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर देखा गया. वीडियो में देखा जा सकता भारती सिंह ने खुद मास्क नहीं लगाया हुआ लेकिन वे दूसरे लोगों को मास्क लगाने की सलाह दे रही हैं. जिसके बाद उन्हें याद आता है कि वे खुद बिना मास्क के हैं. फिर भारती अपनी ड्रेस को पकड़कर मास्क बना लेती हैं. उनके इस वीडियो पर काफी प्रतिक्रियां आ रही हैं, जहां कुछ लोग हसने वाली इमोटिकॉन शेयर कर रहे हैं तो वहीं कुछ कमेंटस कर रिएक्शन दे रहे हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर काफी तेजी से बढ़ रहा है. बॉलीवुड हो या टेलीविजन दोनों जगत के बड़े-बड़े सितारें कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं, जिनमें अक्षय कुमार, गोविंदा, रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, आलिया भट्ट, आमिर ख़ान, राहुल रॉय समेत कई सेलेब्रिटी शामिल है. कुछ सितारें अस्पताल में भर्ती हुए तो कुछ ने खुद को होम क्वारंटाइन में रखा. महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी की है. इन गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाया जाएगा.

Back to top button