कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट ,लखनऊ में 5 संदिग्ध अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार ने हर स्तर पर निगरानी तेज कर दी है. पता चला है कि यूपी में अब तक 12 देशों से आये हुए कुल 697 लोगों को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. वहीं कुल 105 लोगों की संदिग्ध होने की वजह से जांच की गई है. यूपी सरकार द्वारा जारी बुलेटिन में ये जानकारी दी गई है.

बुलेटिन के अनुसार लखनऊ में फ़िलहाल 5 संदिग्ध अस्पताल में भर्ती हैं, वहीं आगरा के 6 लोगों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा पुणे की एनआईवी में 4, दिल्ली के एनसीडीसी में 59 और लखनऊ के केजीएमयू में 112 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. इस तरह कुल 175 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं. 6 पॉज़िटिव मामलों के सैम्पल पुणे की एनआईवी में पुष्टि के लिए भेजे गए हैं.

यूपी में 157 लोगों के सैम्पल के नतीजे नेगेटिव पाए गए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अलग-अलग एयरपोर्ट पर कुल 7684 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं नेपाल सीमा से यूपी आने वाले 9,90,297 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है. नेपाल से सटे 1765 गावों के सेनिटाइजेशन बैठकें की गई हैं.

Back to top button