कोरोना संक्रमित के संपर्क में आई प्रियंका गाँधी असम दौरा हुआ रद्द

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज अपना असम दौरा रद्द कर दिया है। कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ जाने से दौरा रद्द किया है। खुद इसकी जानकारी प्रियंका गांधी ने दी।

प्रियंका ने कहा कि चुनावी सभा और रैली के दौरान वह कोरोना संक्रमित के संपर्क में आ गई थीं। उन्होंने तत्काल कोरोना जांच कराई। जिसमें कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है।

कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. उनका कहना है कि कोरोना सक्रमण के वे सपर्क में आई थीं, हालांकि इसके बाद उन्होंने कल अपने कोरोना टेस्ट करवाई थी, जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.

असम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज प्रियंका गांधी असम में रैली करने वाली थीं, जिसे अब रद्द कर दिया गया है. उन्होंने एक वीडियो मैसेज जारी कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है.

Back to top button