कोहरे की वजह रेल यात्रियों की बढ़ी परेशानी, लेट हो रही ट्रेनें..
कोहरे की वजह से ट्रेन लेट हो रही है, जिससे रेल यात्रियों को परेशानी हाे हो रही है। ट्रेनों के लेट होने से रुड़की रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान नजर आए। प्लेटफार्म पर यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते रहे। कोहरे के कारण लम्बी दूरी की ट्रेनों की रफ्तार अब धीमी होने लगी है। दिसंबर का आधा महीना बीत चुका है। सुबह घना कोहरा होने लगा है। जबकि शाम पांच बजे अंधेरे की शुरुआत हो जाती है।
लंबी दूरी की ट्रेनों पर अब कोहरे की मार पड़ने लगी है। सोमवार को सरयू-यमुना एक्सप्रेस 6 घंटे, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 250 घंटे, पाटलिपुत्र चंडीगढ़ एक्सप्रेस 330 घंटे और जन शताब्दी एक्सप्रेस 30 मिनट की देरी से प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची। सरयू यमुना एक्सप्रेस 912, चंडीगढ़ एक्सप्रेस 1145, जन शताब्दी 100 और पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2.27 बजे प्लेटफार्म नंबर 3 पर पहुंची थी।
इससे अमृतसर की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। मयूर अरोड़ा, सिमरन कौर, जूही मलिक और हरविंदर सिंह ने बताया कि पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में उनकी सीट आरक्षित है, लेकिन उनकी ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 3 पर 330 घंटे की देरी से आ रही है। समय पर वह अपने घर नहीं पहुंच पाएंगे।
रुड़की के आवास विकास में परिचित रहते हैं। जहां वह शादी समारोह अटेंड करने के लिए वह यहां आए थे। स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि लंबी दूरी की ट्रेनें कोहरे के कारण प्रभावित होने लगी हैं।