खीमपुर खीरी में सीएम ने गेट पर मौजूद लोगों से पूछा- आप क्या करते हैं, सब कुछ ठीक है
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी के दौरे पर हैं 12 बजकर 15 मिनट पर सीएम योगी ने सबसे पहले कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के बाद सीएम योगी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कोरोना को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की।
यह बैठक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच सामंजस्य बैठाने को लेकर हुई। क्योंकि पूर्व में कई भाजपा विधायकों ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाते हुए मुख्यमंत्री को जनपद में कोरोना को काउंटर करने में असफल बताया था। बैठक में भाजपा उपाध्यक्ष रेखा वर्मा समेत जिले के दोनों सांसद और विधायक मौजूद रहे।
सीएम ने गेट पर मौजूद लोगों से पूछा- आप क्या करते हैं, सब कुछ ठीक है
खराब मौसम में निर्धारित समय से करीब आधा घंटे की देरी से सीएम योगी शुक्रवार को पुलिस लाइन उतरे। वहां से सीधे कोविड कंट्रोल रूम पहुंचे। सीएम ने गेट पर मौजूद नीरज और विकास से सवाल किया आप क्या करते हैं, जिस पर उन्होंने आने वालों का तापमान ओर ऑक्सीजन स्तर मापना बताया।
सीएम ने यही सवाल कंट्रोल रूम में मौजूद डॉ. रिशू, डॉ. विभा एवं राजकुमार व संजय से किया। इस पर कोविड पॉजिटिव मिलने वालों को ट्रेस कर उन्हें संक्रमित होने की जानकारी देकर निरंतर मॉनिटरिंग करना बताया। इसके बाद वहां मौजूद स्टाफ से सब कुछ ठीक ठाक पूछकर कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए।