गर्म चीज खाते समय जीभ जलने पर तुरंत करें ये उपाय, नहीं होगी जलन
कई बार गर्म चीज खाने से हमारी जीभ जल जाती है। अगर खाना खाते हुए गलती से आपकी जीभ जल जाए तो आप नीचे बताए गए उपायों को तुरंत करें। इन उपायों को करने से जीभ को आराम मिलता है और जली हुई जीभ 24 घंटे के अंदर ही सही हो जाती है।
जली जभी को सही करने के घरेलू उपाय:
शहद के अंदर एंटीबैक्टीरियल और एंटीबायोटिक गुण होते हैं जो कि किसी भी प्रकार के घाव को भरने में कारगर माने जाते हैं। इसलिए जीभ जलने पर अगर शहद खाया जाए तो जीभ सही जो जाती है।
दही खाने से भी जीभ को आराम मिलता है। इसलिए जीभ जलने पर थोड़ा सा दही जीभ पर रख लें। ऐसा करने से जीभ को ठंडक मिलेगी और जला हुआ हिस्सा सही हो जाएगा।
जीभ जलने पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल इसपर लगा लें। समय-समय पर एलोवेरा जेल जीभ पर लगाने से घाव सही हो जाएगा और जलन भी दूर हो जाएगी।
टूथपेस्ट को भी जीभ पर लगाने से जले का घाव सही हो जाता है। जीभ जलने पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर उसे जीभ पर लगा लें और 10 मिनट तक टूथपेस्ट जीभ पर लगाए रखें।