यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगी मदरसा परीक्षाएं
बांदा। मदरसा बोर्ड की मुंशी, मौलवी, आलिम व कामिल और फाजिल परीक्षाएं यूपी बोर्ड की तर्ज पर होंगी। 25 फरवरी से शुरू होंगी। जनपद में चार परीक्षा केंद्रों में 356 परीक्षार्थी शामिल होंगे। नकल रोकने के लिए सचल दल, सीसीटीवी व वायस रिकार्डर की व्यवस्था रहेगी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रीतिलता ने बताया कि मरदरसा दारूल उलूम रब्बानिया अलीगंज (बांदा), मदरसा गौसिया नूरिया अहले सुन्नत (छनेहरा लालपुर), मदरसा अहले कादरिया बुरहानिया (पिथौराबाद) मदरसों का परीक्षा केंद्र बांदा में भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कालेज (चिल्ला रोड) बनाया गया है।
इसके अलावा मदरसा इदारा दारूल उलूम अरबिया इस्लामिया अहले सुन्नत (सादीमदनपुर, चिल्ला) का परीक्षा केंद्र सहयोग आश्रम इंटर कालेज (डिघवट), मदरसा दारूल उलूम अहले सुन्नत हशमतुर्रजा और मदरसा दारूल उलूम हशमतुर्रजा जदीद (हरदौली, बबेरू) का परीक्षा केंद्र स्व.प्रयाग उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (बबेरू) निर्धारित किया गया है।
मदरसा जामिया इस्लामिया दारूल किरात (कोर्रही), मदरसा दारूल उलूम गौसिया रिजविया (कोर्रही), मदरसा दारूल उलूम मोहम्मदिया अहले सुन्नत (भीती) का परीक्षा केंद्र राजकीय बालिका इंटर कालेज, कोर्रही में बनाया गया है।