चुनाव से पहले योगी सरकार राज्य कर्मचारियों को दे सकती है बड़ा तोहफा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Elections) से पहले राज्य की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दे सकती है. राज्य के चीफ सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार तिवारी ने यूनियनों की मांगों से संबंधित बैठक के बाद उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सरकार ने, जिन विभागों में एसीपी नहीं हुई है. उसकी लिस्ट शासन को देने को कहा है.

राज्य में चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं और राज्य में कर्मचारी संगठन भी चुनावी साल को देखते हुए सरकार प्रमोशन चाहते हैं. लिहाजा कर्मचारी संगठनों की मांग के बाद राज्य सरकार जल्द ही कर्मचारियों को प्रमोशन का तोहफा दे सकती है. इसको लेकर राज्य के चीफ सेक्रेटरी राजेन्द्र कुमार तिवारी ने उन्होंने सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कर्मचारियों की पदोन्नति से संबंधित समस्याओं के समाधान के मामले में एक सप्ताह के अंदर कार्रवाई की जाए. उन्होंने सेवारत व सेवानिवृत्त कर्मचारियों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति के लंबित प्रकरणों को भी प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के आदेश दिए हैं. चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि जिन विभागों में एश्योर्ड करियर प्रमोशन (एसीपी) से संबंधित मामले लंबित हैं, उन्हें जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए. ताकि कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके. वहीं उन्होंने विभागों की सूची शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.

पिछले दिनों सचिवालय में संविदा पर नौकरी कर रही महिला के साथ छोड़छाड़ का मामला सामने आने के बाद सरकार ने कहा कि संविदा कर्मचारियों को किसी भी तरह से परेशान ना किया जाए. चीफ सेक्रेटरी ने सभी विभागों से कहा कि अगर कोई भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी एजेंसी अगर कर्मचारियों को परेशान करती है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए.

Back to top button