जानिए अश्विन के बारे में क्या बोले मुरलीधरन
नई दिल्ली: श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने रविचंद्रन अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है। मुरलीधरन ने कहा कि इस समय के स्पिन गेंदबाजों में अश्विन ही काबिल नजर आते हैं जो कि टेस्ट क्रिकेट में 700 या 800 विकेट चटका सकते हैं। श्रीलंका के पूर्व स्पिनर ने नाथन लायन को इस लिस्ट में रखने से साफतौर पर इनकार किया। रविचंद्रन अश्निन का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहद शानदार रहा है और अबतक वह छह पारियों के दौरान तीन दफा स्टीव स्मिथ को आउट कर चुके हैं। अश्विन ने सिडनी टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम की हार को टाला था।
लंदन के टेलीग्राफ अखबार के लिए माइकल वॉन के कॉलम में मुरलीधरन ने कहा, ‘अश्विन के पास मौका है, क्योंकि वह बेहतरीन गेंदबाज हैं। उनके अलावा, कोई और गेंदबाज 800 तक नहीं पहुंच सकता। नाथन लायन में वह काबिलियत नहीं। वह 400 विकेट के करीब हैं, लेकिन वहां पहुंचने के लिए काफी मैच खेलने होंगे।’ मुरलीधरन ने आगे कहा, ‘टी20 और वनडे क्रिकेट से सब कुछ बदल गया। जब मैं खेलता था तब बल्लेबाज तकनीक के धनी होते थे और विकेट सपाट रहते थे। अब तो तीन दिन में मैच खत्म हो रहे हैं। मेरेर दौर में गेंदबाजों को नतीजे लाने और फिरकी का कमाल दिखाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते थे। आजकल लाइन और लैंथ पकड़े रहने पर पांच विकेट मिल जाते हैं, क्योंकि आक्रामक खेलते समय बल्लेबाज लंबा नहीं टिक पाते।’