जानें कैसा रहा बिहार बोर्ड भौतिकी विषय का पेपर, आज रसायन और राजनीति विज्ञान की परीक्षा
परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में भौतिकी विषय की परीक्षा ली गयी। वहीं दूसरी पाली में इतिहास और वोकेशनल कोर्स की आरबी हिन्दी की परीक्षा हुई। भौतिकी का प्रश्न पत्र काफी आसान था। वस्तुनिष्ठ में ज्यादातर सवाल फर्मूला आधारित पूछे गए थे। भौतिकी विषय के विशेषज्ञ प्रो. शंकर कुमार ने बताया कि प्रश्न बहुत ही आसान था। समीक्षात्मक वाले प्रश्न नहीं थे।
इंटर वार्षिक परीक्षा 2020 के दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम पाली में रसायन शास्त्र विषय की परीक्षा ली जाएगी। वहीं दूसरी पाली में कला संकाय के राजनीति विज्ञान और वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा होगी। प्रथम पाली सुबह 9.30 से 12.45 और दूसरी पाली 1.45 से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी।
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र के दस सेट थे। एक बेंच पर दो छात्रों बैठे थे। पहले दिन प्रथम पाली में पांच लाख तीन हजार 982 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। वहीं दूसरी पाली में पांच लाख दो हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। इंटर परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम रविवार से शुरू हुआ है। कंट्रोल रूम 13 फरवरी तक 24 घंटे चलेगा। परीक्षा के पहले दिन कंट्रोल रूम में प्रवेश पत्र और देरी से परीक्षा केंद्र पहुंचने के कई फोन आये। जो छात्र प्रवेश पत्र किसी कारण से भूल गये थे, उन्हें जांच के बाद परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया। सुविधा के लिए बोर्ड ने कंट्रोल रूम 0612-2230009 नंबर जारी किया है।
BSEB Bihar Board: निष्कासित स्टूडेंट्स
पटना 02
नालंदा 13
भोजपुर 04
बक्सर 01
गया 09
नवादा 04
औरंगाबाद 01
अरवल 12
पू. चंपारण 01
प. चंपारण 02
शिवहर 03
सारण 08
सीवान 01
मधुबनी 06
सहरसा 02
सुपौल 05
मधेपुरा 07
भागलपुर 04
बांका 01
मुंगेर 01
खगड़िया 03
लखीसराय 01