जाड़ों में इन जगहों पर घूमने जाएं
केरल में मुन्नार एक ऐसी जगह हैए जहां पर आप साल के किसी भी महीने में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन सर्दी के मौसम में आप यहां पर ट्रेकिंगए रैपलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी कई मजेदार एक्टिविटीज कर सकते हैं।
जब ठंड के मौसम में छुट्टियां होती हैं तो सबसे पहले मन में यही ख्याल आता है कि कहां घूमने जाया जाए। वैसे भी अब जब लोग लंबे समय से घरों में ही रह रहे हैं तो क्यों ना विंटर वेकेशन में ऐसी जगह घूमने जाया जाएए जहां पर आपको बहुत सारी मस्ती करने का मौका मिले। अगर आप भी विंटर वेकेशन के लिए कुछ बेहतरीन जगहों की तलाश में हैं तो चलिए आज हम आपकी इस खोज को पूरा करते हैं−
शिमला हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर आपकी विंटर वेकेशन लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए। इसे क्वीन ऑफ हिल्स के रूप में भी जाना जाता है और दिसंबर से फरवरी तक सर्दियों में यहां घूमने का अपना एक अलग ही मजा है। यहां पर आप आइस स्केटिंग से लेकर देवदार के पेड़ों के बीच घूमने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
मुन्नार केरल
केरल में मुन्नार एक ऐसी जगह हैए जहां पर आप साल के किसी भी महीने में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। लेकिन सर्दी के मौसम में आप यहां पर ट्रेकिंगए रैपलिंग और रॉक क्लाइम्बिंग जैसी कई मजेदार एक्टिविटीज कर सकते हैं।
कच्छ का रण गुजरात
दुनिया के सबसे बड़े नमक रेगिस्तान में हर साल सर्दियों में लाखों लोग यहां पर आते हैं। कच्छ के रण में 7ए505 वर्ग मील लंबा थार रेगिस्तान में पूर्णिमा की रात में यहां का एक अलग ही दृश्य नजर आता है। वैसे कच्छ का रण अपने कच्छ उत्सव के लिए भी काफी प्रसिद्ध है जिसे श्रण उत्सवश् के नाम से भी जाना जाता है और जिसे सर्दियों में आयोजित किया जाता है।
इस उत्सव में पारंपरिक व्यंजनोंए खरीदारीए लोक नृत्यों और सांस्कृतिक प्रदर्शनों से लेकर कलाए हस्तशिल्पए स्टार गेजिंगए रेगिस्तान सफारी और कई अन्य गतिविधियों का आनंद लिया जा सकता है।
गोवा
भारत का यह सबसे छोटा राज्य है और वर्षभर सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है। लेकिन सर्दियों में आपके पास यहां करने के लिए काफी कुछ है। एडवेंचर के शौकीन लोग पानी के खेल में लिप्त हो सकते हैंए पार्टी के लोग बीच पार्टीज या नाइटक्लब में थिरकने के लिए जा सकते हैं।