ट्रंप : हमारे पास ऐसे पत्ते, जो चीन को बर्बाद कर सकते हैं, लेकिन हम करेंगे नहीं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक चौंकाने वाला बयान दिया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अमेरिका, चीन के साथ अच्छे संबंध कायम रखेगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिका के पास ऐसे कार्ड्स हैं, जो चीन को बर्बाद कर सकते हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे।

ट्रंप बोले- हमारे पास ऐसे पत्ते, जो चीन को बर्बाद कर सकते हैं
सोमवार को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग के साथ द्विपक्षीय बैठ की। इस दौरान ट्रंप ने कहा कि ‘हम चीन के साथ अच्छे संबंध रखेंगे। उनके पास भी कुछ पत्ते हैं, लेकिन हमारे पास शानदार पत्ते हैं, लेकिन मैं उन पत्तों का इस्तेमाल नहीं करूंगा। अगर वो पत्ते चले गए तो चीन बर्बाद हो सकता है, लेकिन मैं उन पत्तों को नहीं चलूंगा।’

ट्रंप ने चीन पर 200 प्रतिशत टैरिफ लगाने के संकेत दिए
ट्रंप ने कथित तौर पर संकेत दिया कि अगर चीन अमेरिका को मैग्नेट नहीं देता, जो ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स और रक्षा उद्योगों के लिए जरूरी हैं, तो वे चीन पर 200% टैरिफ लगा सकते हैं। ट्रंप ने कहा, ‘उन्हें हमें मैग्नेट देना ही होगा।’ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप ने कहा, ‘अगर वे हमें मैग्नेट नहीं देते हैं, तो हमें उन पर 200 प्रतिशत टैरिफ या कुछ ऐसा ही करना होगा।’ ट्रंप ने हाल ही में चीन के लिए टैरिफ की समयसीमा को 90 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पहले इस टैरिफ की समयसीमा 12 अगस्त थी। अमेरिका ने चीन पर फेंटेनिल को अमेरिका में भेजने के आरोप में 20 प्रतिशत टैरिफ लगाया था। वहीं आधार दर 10 प्रतिशत है, जिससे चीनी आयात पर अमेरिका का कुल टैरिफ 30 प्रतिशत हो जाता है।

Back to top button