डीएम ही का ही घर सुरक्षित नहीं तो आम आदमी की कैसे होगी रक्षा
नई दिल्ली। बिहार के सारण जिले के डीएम सुब्रत सेन के सुपौल स्थित घर में कुछ महीनों के अंदर दूसरी बार चोरी हो गई। इस घटना ने सुपौल पुलिस की नींद उड़ा दी है। सवाल उठ रहे हैं कि जब इतने बड़े प्रशासनिक अफसर का घर सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों का क्या होगाघ्
मिली जानकारी के अनुसार सारण के डीएम सुब्रत कुमार सेन का सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में घर है। यह घर महीनों से बंद पड़ा है। वहां ताला लटक रहा था लेकिन शनिवार की सुबह को ताला टूटा हुआ देख आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी।
पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि चोरों ने मुख्य गेट ही नहीं अंदर कमरों के ताले भी तोड़ डाले हैं। घर में रखा सारा सामान चोरी चला गया। हालांकि चोरी गए सामान के बारे में ठीक.ठीक जानकारी अभी नहीं हो सकी है। पुलिस को आशंका है कि चोरी शुक्रवार की रात में हुई। पुलिस घटना की तफ्तीश में जुट गई है। घर के टूटे तालों की जगह नए ताले लगा दिए गए हैं।
थानेदार प्रशांत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। कुछ महीने के अंदर दूसरी बार डीएम के घर चोरों ने अपना हाथ साफ किया है। प्रशासन के आला अधिकारी के घर चोरी की घटना से आसपास के लोगों में दहशत है। लोगों का कहना है कि प्रशासन का घर सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों के घर सुरक्षित कैसे रहेंगे।