तो क्या क्रिकेटर झूलन गोस्वामी का किरदार निभाएंगी अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सिल्वर स्क्रीन पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती नजर आ सकती हैं।
बॉलीवुड में इन दिनों खिलाड़ियों के जीवन पर बायॉपिक बनाने का चलन जोरो पर हैं। रणवीर सिंह की ’83’ और शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ के बाद अब अनुष्का शर्मा भी क्रिकेट पर आधारित फिल्म में नजर आ सकती हैं। अनुष्का ने झूलन गोस्वामी की भूमिका निभाने का मन बनाया है।
अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी भूमिका के लिए तैयारी कर रही हैं और इसके चलते क्रिकेट की ट्रेनिंग ले रही हैं। उन्हें भारतीय क्रिकेटर जेमिमाह रॉड्रिक्स के पिता इवान रोड्रिग्स और कोच प्रशांत शेट्टी ट्रेनिंग दे रहे है।पिछले एक साल से अनुष्का ने किसी भी फिल्म की घोषणा नहीं की है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2018 में प्रदर्शित फिल्म ‘जीरो’ थी। अनुष्का का कहना था कि वह अब इस मुकाम पर पहुंच गई हैं कि अपने हिसाब से फिल्म का चयन कर सकें, केवल समय बिताने के लिए फिल्में नहीं करना चाहती हैं। अनुष्का ने कहा था कि वह सिर्फ दिलचस्प स्क्रिप्ट्स पर फोकस कर रही हैं।