दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार के पार, अब तक 650 लोगों की हो चुकी मौत

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। दिल्ली में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ रहे हैं। एक्टिव केस के मामले में दिल्ली महाराष्ट्र के बाद अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1350 नए मामले सामने आए हैं। जानें दिल्ली और महाराष्ट्र की क्या स्थिति है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 25 हजार के पार पहुंच चुकी है। इनमें से 9 हजार 989 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं।

जबकि 14 हजार 456 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है. दिल्ली में अबतक 650 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 44 लोगों की जान गई।

देश में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं। आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 77 हजार 793 है। इनमें से 33 हजार 681 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। जबकि 41 हजार 402 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राज्य में अबतक सबसे ज्यादा दो हजार 710 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र 123 लोगों की मौत हुई है।

महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा तमिलनाडु एक्टिव केस के मामले में तीसरे नंबर पर है. तमिलनाडु में फिलहाल 12 हजार 134 लोगों का इलाज चल रहा है।

इसके बाद 4  हजार 762 एक्टिव केस के साथ गुजरात चौथे और 3 हजार 753 एक्टिक केस के साथ पश्चिम बंगाल पांचवें स्थान पर है। बता दें कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9 हजार 851 मामले सामने आए हैं और 273 लोगों की मौत हुई है।

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या दो लाख 26 हजार 770 और मृतकों की संख्या बढ़कर 6,348 हो गई है। एक लाख 9 हजार 461 लोग ठीक हो चुके हैं. सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत सातवें स्थान पर है।

Back to top button