दिल्ली में नहीं मिलेगी लॉकडाउन में कोई छूट – केजरीवाल

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज साफ़ कर दिया कि वह लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की जनता को किसी प्रकार की कोई छूट नहीं देंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से देश में अभी भी महामारी विकराल रूप नहीं धारण पाई। साथ ही उन्होंने कहा कि हम भी चाहते हैं कि लॉकडाउन खोला जाए लेकिन ऐसा कर नहीं सकते। फिलहाल दिल्ली में लॉकडाउन में किसी प्रकार की कोई छूट नहीं है। एक हफ्ते के बाद हम दोबारा   से जांच करेंगे कि क्या करना है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि जो हॉट स्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन हैं उनमें ढील फिलहाल नहीं दी जानी चाहिए। दिल्ली में 11 जिले हैं और 11 के 11 जिले हॉट स्पॉट घोषित किए गए हैं। केंद्र सरकार के मुताबिक कंटेनमेंट ज़ोन में ढील नहीं दी जा सकती।
संवाददाता

Back to top button