दिल्ली-NCR के प्रसिद्ध देवी मंदिर, जहां दर्शन मात्र से पूरी होती हैं मनोकामनाएं

नवरात्रि का पर्व हिन्दू धर्म में शक्ति उपासना का प्रतीक है, जिसमें मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा नौ दिनों तक विधिवत की जाती है। इस दौरान देशभर के मंदिरों में विशेष भक्ति माहौल देखने को मिलता है, लेकिन दिल्ली-एनसीआर में मां के कुछ ऐसे प्रसिद्ध मंदिर हैं, जहां नवरात्रि के समय विशेष भीड़ उमड़ती है।

यहां हर दिन मां के अलग-अलग स्वरूप की पूजा, श्रृंगार और भंडारे का आयोजन होता है। श्रद्धालु दूर-दूर से यहां दर्शन करने आते हैं और अपनी मनोकामनाएं मां के चरणों में अर्पित करते हैं।

अगर आप भी इस नवरात्रि मां दुर्गा के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। इसमें हम आपको दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख देवी मंदिरों की सूची के साथ-साथ वहां तक पहुंचने के रास्ते और विशेष मान्यताओं की भी जानकारी देंगे, जिससे आपकी यात्रा आसान और शुभ हो सके।

झंडेवालान मंदिर

दिल्ली के करोल बाग में स्थित झंडेवाली माता के मंदिर में नवरात्रि में बहुत भीड़ होती है। इसे दिल्ली के सबसे प्राचीन मंदिरों में गिना जाता है। सुबह 5.30 से रात 9.30 तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है। बात करें कि इस मंदिर तक पहुंचने के लिए सबसे करीब मेट्रो स्टेशन की तो ब्लू लाइन पर झंडेवाला मेट्रो स्टेशन इसके सबसे करीब है। सुबह 5.30 से रात 9.30 तक मंदिर दर्शन के लिए खुला रहता है।

कालकाजी मंदिर

दिल्ली के नेहरू प्लेस, दक्षिण दिल्ली में कालका जी मंदिर स्थित है। इसका इतिहास महाभारत काल से जुड़ा बताया जाता है। मान्यता है कि महाभारत से पहले पांडवों ने इस स्थान पर देवी काली से जीत का वरदान मांगा था। इसके बाद ही यहां मंदिर की स्थापना हुई। इस मंदिर में पहुंचने के लिए आपको वायलेट लाइन की मेट्रो पकड़नी पड़ेेगी। इसी लाइन पर कालकाजी मंदिर स्टेशन भी है। यदि आप बस से जा रहे हैं तो नेहरू प्लेस बस स्टॉप से 10 मिनट पैदल चलकर भी आप इस मंदिर में जा सकते हैं।

छत्तरपुर मंदिर

दक्षिण दिल्ली के छत्तरपुर में स्थित मां कात्यायनी के इस मंदिर में हर दिन काफी भीड़ होती है, लेकिन नवरात्रि में यहां अलग ही रौनक होती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मां कात्यायनी के श्रृंगार के लिए यहां रोजाना दक्षिण भारत से खास हर रंगों के फूलों से बनी माला मंगवाई जाती है। इस मंदिर में पहुंचने के लिए आपको छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन जाना होगा। छत्तरपुर मेट्रो स्टेशन से उतरकर रिक्शा या फिर ऑटो से आप मंदिर जा सकते हैं। ये भारत के सबसे बड़े मंदिर परिसरों में एक माना जाता है।

शीतला माता मंदिर

गुरुग्राम में स्थित शीतला माता के इस मंदिर की काफी मान्यता है। माना जाता है कि शीतला माता के दर्शन करने से चेचक, खसरा और नेत्र रोग जड़ से खत्म हो जाते हैं। ऐसे में नवरात्रि के मौके पर यहां भारी भीड़ देखी जाती है। यहां जाने के लिए आपको गुरुग्राम के हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन जाना होगा। यहां से मंदिर का रास्ता केवर 15 मिनट का है।

Back to top button