दिल्ली-NCR में महसूस किए गए फिर भूकंप के झटके
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। सोमवार को दोपहर 1 बजे के लगभग दिल्ली की धरती हिली। भूकंप के ये हल्के झटके दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.1 मापी गई। बताया जा रहा है कि इसकी गहराई दिल्ली गुड़गांव बॉर्डर पर 18 किलोमीटर भीतर थी। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक भूकंप के झटके हल्के थे और इसमें जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
दो महीने में 10 बार हिली धरती
देश की राजधानी बीते 2 महीनों में भूकंप की वजह से 10 बार हिली है। हालांकि सभी भूकंप की तीव्रता बेहद कम थी, इस वजह से किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ। गनीमत रही की सोमवार को भी दिल्ली में आए भूंकप की तीव्रता 2.1 रही। इस तीव्रता के भूकंप को बहुत हल्का माना जाता है। आमतौर पर इस तीव्रता के भूकंप में किसी तरह की जान माल का नुकसान नहीं होता है।