‘दीदी जय श्री राम के नारों से क्यों चिढ़ जाती हैं?’ जलपाईगुड़ी में सीएम योगी ने ममता बनर्जी से पूछा सवाल
जलपाईगुड़ी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिए रैली संबाेधित करने पहुंचे। जलपाईगुड़ी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने समकक्ष और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ममता बनर्जी से सवाल किया और पूछा कि उन्हें जय श्री राम के नारों से चिढ़ क्यों है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, दीदी इतनी नाराज हैं कि अगर आप जय श्री राम कहते हैं, तो वह आपको जेल में डाल देंगे। जलन भाजपा से हो सकती है या मुझसे, लेकिन श्री राम से क्यों? जो भी राम से लड़ने की हिम्मत करता है उसे बुरे परिणामों का सामना करना पड़ता है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी की दुर्दशा निश्चित है।
2 मई को बंगाल को टीएमसी सरकार से आजादी मिलेगी
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि 2 मई को बंगाल को टीएमसी सरकार से आजादी मिलेगी। टीएमसी के गुंडों पर कानून का शिकंजा कसा जाएगा। निश्चित रूप से, कांग्रेस, सीपीएम और टीएमसी जैसी पार्टियां अपराधियों को सुरक्षा जरूर देंगी, लेकिन उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। वहीं दार्जिलिंग में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बंगाल का चुनाव हमारे लिए मात्र सत्ता परिवर्तन का माध्यम नहीं है, ये बंगाल के अंदर हर क्षेत्र में खुशहाली और समृद्धि लाने का एक माध्यम भी है। यहां भाजपा की सरकार होती तो यूरोप और स्विट्जरलैंड पर्यटन में आपसे कहीं पीछे छूट जाते, दार्जिलिंग पर्यटन में देश और दुनिया में नंबर एक पर होता।
दार्जिलिंग में ही रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो जाती
सीएम योगी ने कहा कि यहां के नौजवानों को दार्जिलिंग में ही रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और टीएमसी पश्चिम बंगाल के चुनाव में मुकाबले में हैं। बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व पिछले कुछ महीनों में लगातार टीएमसी सरकार को गिराने के उद्देश्य से रैलियां और रोड शो कर रहा है। पश्चिम बंगाल में होने वाले 8 चरण के विधानसभा चुनाव में अब तक तीन चरणों के लिए मतदान हो गए हैं। पश्चिम बंगाल में वोटों की गिनती 2 मई को होगी है।