देश में कोरोना की रफ़्तार बढ़ी , पिछले 24 घंटों में सामने आये इतने मामले
नई दिल्ली : पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन का डर फैला हुआ है। भारत में कोरोना के अब तक 73 मामले सामने आ चुके हैं। ब्रिटेन से निकले इस नए वायरस ने दुनिया में त्राही त्राही मचा दी है। हालांकि कोरोना का पुराना वायरस भी हमारे जीवन से गया नहीं है। भारत की बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश के भीतर 20,346 मामले सामने आए हैं। अब पूरे देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 1,03,95,278 पहुंच गई है। वहीं अगर कोरोना से मरने वाले लोगों की बात करें तो देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 1,50,336 पर पहुंच गया है। हालांकि कोरोना के रिकवरी रेट में सुधार हुआ है पिछले 24 घंटों में देशभर में 19,587 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। भारत में कुल डिस्चार्ज मामलों की संख्या 1,00,16,859 तक पहुंच गया है।