देश में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बॉलीवुड सितारों ने भी अपने तरीके से देशवासियों को दी शुभकामनाएं, अमिताभ बच्चन से लेकर सोनू सूद ने दिया ये पैगाम
पूरा देश जहां 75वें स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मना रहा है वहीं बॉलीवुड सितारों ने भी अपने तरीके से देशवासियों को इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर अमिताभ बच्चन, सुनील शेट्टी, स्वरा भास्कर, तापसी पन्नू सहित अन्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है।
हर राष्ट्रीय पर्व पर अपने विचार रखने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर के साथ लिखा- ‘स्वतंत्रता दिवस की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। सुख, शांति, समृद्धि, सदा। सब स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें।‘
View this post on Instagram
वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह झंडा लहरा रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ’75 साल का युवा। हम होंगे कामयाब से सारे जहां से अच्छा।’
सुनील शेट्टी ने ट्वीट किया, ‘जहां मन भय रहित हो और सिर ऊंचा रखा जाता है… आइए विविधता के सभी रंगों का जश्न मनाएं क्योंकि मेरा भारत, आपका भारत, हमारा भारत, 75वां स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट कर रहा है। सलाम बहादुरों को। सलाम हमारे लोगों को।’
Where the mind is without fear; and the head is held high …” Let’s celebrate all our colors of diversity as my India, your India, our India, celebrates 75 years of independence. Salut to the braves. Salut to our people. #HappyIndependenceDay #JaiBharat #JaiHind #Happy75thIndia pic.twitter.com/n3mXuKgC6m
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) August 15, 2021
हर मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, ‘हैप्पी बर्थडे इंडिया। आपके बच्चे वास्तव में स्वतंत्रता को महत्व देना सीख सकें, अपनी और दूसरों की, और यह सबसे बड़ी आजादी होगी जब हम घृणा और भय से मुक्त हों।’
Happy birthday #India 🇮🇳❤️
May your children truly learn to value freedom- their own, and that of others.. and May we learn that the greatest freedom is freedom from hatred and fear! #IndependenceDay— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 14, 2021
सिद्धार्थ मल्होत्रा लिखते हैं, ‘एक फौजी के रुतबे से बड़ा कोई रुतबा नहीं होता, वर्दी की शान से बड़ी कोई और शान नहीं होती… और अपने देश से बड़ा कोई धर्म नहीं होता। इंडियन आर्मी, नेवी और आर्मी फोर्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सलाम करता है।’
View this post on Instagram