दो दिन में 10 ग्राम सोना 784 रुपये तक हुआ सस्ता, जानें 5 फरवरी 2020 का रेट

सोने-चांदी के कीमतों में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है।  दिल्ली के सर्राफा बाजार में 5 फरवरी 2020 को सोना स्टैंडर्ड 245 रुपये लुढ़ककर 41,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी की गिरावट लेकर 41,475 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। जबकि एचडीएफसी सिक्यूरिटिज (HDFC Securities) के मुताबिक चांदी के रेट में भी बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। बुधवार 5 फरवरी 2020 को दिल्ली में सोना 396 रुपये गिरा। सराफा बाजार में 10 ग्राम सोने का मूल्य 40,871 रहा जबकि मंगलवार को यह 41,267 रुपये प्रति 10 ग्राम था। वहीं चांदी दिल्ली के सर्राफा बाजार में बुधवार को 179 रुपये गिरकर 46,881 प्रति किलोग्राम रही। जहां तक सोने के दाम में गिरावट की बात करें तो पिछले 2 दिन में 10 ग्राम सोना 784 रुपये तक सस्ता हो चुका है।

HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल का कहना हैं कि विदेशी बाजार में कीमतें गिरने से घरेलू बाजार पर असर पड़ रहा हैं। वहीं, चीन के सेंट्रल बैंक की ओर से सिस्टम में पैसा डालने की खबरों के बाद कमोडिटी मार्केट पर दबाव बढ़ गया है।  पटेल ने कहा, ”दिल्ली में 24 कैरेट सोने का भाव 396 रुपये नीचे आ गया। वैश्विक बाजारों में एक दिन पहले आई गिरावट से यहां भी सोने की कीमतें नीचे आईं। 

5 फरवरी 2020 को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव इस प्रकार रहे 

दिल्ली के सर्राफा बाजार में 5 फरवरी 2020 को सोना स्टैंडर्ड 245 रुपये लुढ़ककर 41,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। सोना बिटुर भी इतनी की गिरावट लेकर 41,475 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिका। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,900 रुपये पर स्थिर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button