नदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अभिनय करने को लेकर कही ये बड़ी बात
अपनी शानदार कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को जीतने वाले अभिनेता राजपाल यादव ने ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर अभिनय करने को लेकर बड़ी बात बोली है। उन्होंने कहा है कि वह गाली देकर शोहरत हासिल नहीं करना चाहते हैं। राजपाल यादव का मानना है कि वह खुद को ओटीटी प्लेटफॉर्म के लायक नहीं मानते हैं।
राजपाल यादव ने अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने अपने करियर को लेकर लंबी बात की। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काम करने को लेकर राजपाल यादव ने कहा है कि यह प्लेटफॉर्म उनके लिए नहीं है। उनका मानना है कि गाली दिए बिना भी उन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म की फिल्में और वेब सीरीज अपशब्द कंटेंट पेश करने की वजह से हमेशा चर्चा में रही हैं।
ऐसे में राजपाल यादव ने कहा, ‘इन दिनों ओटीटी ने चलन पकड़ लिया है लेकिन मैं खुद को उस जगह में फिट नहीं देखता। पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह की वेब सीरीज बनाई गई हैं, मैं उससे संबंधित नहीं हो सकता। मुझे पर्दे पर गालियां देना पसंद नहीं है, जो आजकल वेब सीरीज में काफी आम हो गया है। मुझे बिना गालियों के तालियां मिली है अपना काम के लिए।’
राजपाल यादव ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा कुछ नहीं करना चाहता जिसकी सराहना मैं अपनी निजी जिंदगी में नहीं करता हूं। मैं स्क्रीन पर बदतमीजी करके अपनी जिदंगी नहीं जीना चाहता हूं और शुक्र है कि मुझे ऐसा नहीं करना पड़ा। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि दो दशक बाद भी लोग मुझे देखकर बोर नहीं हो रहे हैं। मैं अपने फैंस को पूरी तरह से मेरे अंदर के अभिनेता को जीवित रखने का श्रेय देता हूं।’
इसके अलावा राजपाल यादव ने अपने फिल्मी करियर को लेकर और भी ढेर सारी बातें की हैं। आपको बता दें कि वह आखिरी बार फिल्म कुली नंबर 1 और हंगामा 2 में नजर आए थे। राजपाल यादव की यह दोनों की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इन दोनों फिल्मों में उनके अभिनय को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।