निर्भया के दोषियों को कोर्ट से डेथ वारंट का अपर्णा यादव ने किया स्वागत, कहा- और सख्त कानून की जरूरत
निर्भया के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्याकांड के चारों दोषियों के खिलाफ कोर्ट से डेथ वारंट जारी होने का मुलायम सिंह यादव की बहू व राजनेता अपर्णा यादव ने स्वागत किया है।
उन्होंने निर्भया के माता-पिता के साहस और संघर्ष को सलाम करते हुए कहा कि 22 जनवरी, 2020 स्वर्णिम दिन होगा, जब चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दे दी जाएगी। अपर्णा ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट और हमारे सांसदों से अपील करती हूं कि ऐसे मामलों के लिए बहुत सख्त कानून बनाएं, जिससे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले।
Aparna Yadav, social activist and daughter in law of Mulayam Singh Yadav: January 22 will be golden day,I welcome this decision of Court.Salute Nirbhaya’s parents for their courage and struggle. I appeal to Supreme Court and our MPs,a very strict law should be made for such cases pic.twitter.com/bUiXrXAmzc
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2020