पंजाब: केंद्रीय कारागार में विचाराधीन कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या..
यहां केंद्रीय कारागार में एक विचाराधीन कैदी ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कपूरथला सेंट्रल जेल के अधीक्षक आई एस धालीवाल ने बताया कि गुरचरण सिंह (50) ने गुरुवार रात बैरक के बाथरूम में कपड़े से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
धालीवाल ने पीटीआई को बताया कि जालंधर के गांव बुसोवाल निवासी सिंह पर मादक पदार्थ एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा था और उसे एक फरवरी को जेल लाया गया था। उसके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सिविल अस्पताल भेजा गया। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।