पर्यटन विभाग ने लोगो एवं टैग डिजाइन के लिए आमंत्रित की प्रविष्टियॉ
- पर्यटन विभाग के लोगो की डिजाइन तथा टैग लाइन निर्माण के लिए प्रविष्टियॉ आमंत्रित
- प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले लोगो के लिए 01 लाख रूपये तथा
- टैग लाइन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डिजाइन को 50 हजार रूपये का पुरस्कार
लखनऊ: 12 मई, 2023
उत्तर प्रदेश में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए लोगो डिजाइन और टैग लाइन निर्माण के लिए आम जनमानस से प्रविष्टियॉ आमंत्रित की गयी हैं। लोगो डिजाइन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रविष्टि को 01 लाख रूपये का पुरस्कार तथा टैग लाइन में प्रथम स्थान पाने वाली प्रविष्टि को 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा। इच्छुक प्रतिभागी आगामी 20 मई तक अपनी प्रविष्टियॉ उ0प्र0 पर्यटन विभाग की वेबसाइट नचजवनतपेउहवअ/हउंपसण्बवउ पर भेज सकते हैं।
यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पर्यटन विभाग के लोगो तथा टैग लाइन को सहज, सरल तथा प्रभावी बनाये जाने के लिए कदम उठाये गये हैं। इस दिशा में लोगो डिजाइन तथा टैग लाइन निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। डिजाइनर और लेखक अपनी प्रविष्टियॉ निर्धारित तिथि तक अवलोकन हेतु पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर भेज सकते हैं।