पाक के खिलाफ इंग्लैंड टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 3-0 सीरीज पर जमाया कब्जा
![Bhaskar Times](https://bhaskartimes.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhaskar-Times.png)
17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज खेल रही इंग्लैंड टीम ने कराची टेस्ट मैच 8 विकेट से जीत लिया है। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 167 रन का लक्ष्य था, जो उसने खेल के चौथे दिन पहले सेशन में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इंग्लैंज की तरफ से बेन डकेट 78 गेंद पर 82 और बेन स्टोक्स ने 43 गेंद पर 35 रन की नाबाद पारी खेली।
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2022/12/IKUK.webp)
इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इंग्लैंड की टीम इस 3 मैच की सीरीज में पहले ही 2-0 से आगे थी।