बजट के दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे, बजट 1 फरवरी को होगा पेश
इस बार भी बजट 1 फरवरी को ही पेश होगा। बुधवार को सरकार की ओर से यह घोषणा आई है। संसदीय कार्यमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की ओर से बुधवार को यह घोषणा की गई।
1 फरवरी यानी शनिवार को बजट पेश किया जाएगा। इसलिए शनिवार होने के बावजूद इस बार 1 फरवरी को शेयर बाजार खुले रहेंगे। आमतौर पर शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद रहता है। लेकिन विशेष परिस्थियों में इन्हें खोला जाता है। बजट पेश होने की तारीख को लेकर पहले अस्पष्टता थी क्योंकि इस बार 1 फरवरी को शनिवार है, ऐसे में यह कयास था कि सरकार सोमवार यानी 3 फरवरी तक बजट खिसका सकती है।