बीजेपी के ‘टूरिस्ट गैंग’ बड़े-बड़े बयानों के बावजूद भी हमसे पीछे है : TMC नेता डेरेक ओ ब्रायन
टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ‘ममता राज की छुट्टी’ वाले बयान पर पलटवार किया है। डेरेक ने कहा है कि शुक्रवार की रात नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने बंगाल में एक समीक्षा बैठक की।
वे जानते हैं कि हम उनसे आगे हैं। 2019 के लोकसभा चुनावों में हम भाजपा से तीन फीसदी आगे थे और इस बार यह बढ़कर छह फीसदी हो गया है।
ओ ब्रायन ने कहा कि ‘टूरिस्ट गैंग’ बड़े-बड़े बयानों के बावजूद भी हमसे पीछे है, इसलिए भाजपा ‘माइंड गेम खेल रही। बता दें कि इससे पहले जेपी नड्डा ने कहा कि पश्चिम बंगाल के नतीजे इस बार चौंकाने वाले आएंगे।
ममता जी के राज की छुट्टी करने के लिए बंगाल की जनता आतुर बैठी है, पहले दो चरण में ये साफ हो गया है कि टीएमसी साफ और भाजपा आ रही है। नंदीग्राम में भी भाजपा की जीत निश्चित है।