बीसीसीआइ की मेजबानी में यूएई में अगले महीने होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा….
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआइ) की मेजबानी में यूएई में अगले महीने होने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा करने की 10 सितंबर आखिरी तारीख है। पिछले एक हफ्ते से इस टूर्नामेंट के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम को लेकर लगातार चर्चा हो रही है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले के बाद टीम की घोषणा की जानी थी। बुधवार दोपहर बीसीसीआई ने टीम चयन को लेकर जारी सारी खबरों पर विराम लगाते हुए इसकी जानकारी दी।
टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम के चयन को लेकर रविवार के बाद से ही अटकलें लगाई जा रही है। पहले मीडिया में ऐसी खबरें फैली की टीम का चयन सोमवार को किया जाएगा। इसके बाद मंगलवार को टीम के घोषणा होने की खबरें सभी जगह चलाई गई। आखिरकार बीसीसीआइ ने खुद ही इन सभी खबरों पर विराम लगाने का फैसला लिया। बुधवार दोपहर इस बात की जानकारी दी गई कि टीम का चयन शाम को किया जाएगा।
बोर्ड की तरफ से जारी की गई जानकारी में बताया गया कि आल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी बुधवार को आइसीसी टी20 पुरुष विश्व कप 2021 जिसकी मेजबानी बीसीसीआइ द्वारा 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में की जानी है उसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करने बैठेगी। सलेक्शन मीटिंग के ठीक बाद एक प्रेस कान्फ्रेंस की जाएगी। 8 सितंबर रात 9 बजे बुधवार को बीसीसीआइ के सचिव इस कान्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम –
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर