बुन्देलखण्ड पैकेज एवं बार्डर एरिया डेवलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 35 पाइप पेयजल योजनाओं के कार्य पूर्ण

लखनऊ:
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड क्षेत्र के संकटग्रस्त क्षेत्रों में जल की आपूर्ति पाइप पेयजल के माध्यम से कर रही है। विभिन्न पेयजल योजनाओं के माध्यम से आमजन मानस को लाभान्वित कर रही है। इस क्रम में बुन्देलखण्ड पैकेज एवं बार्डर एरिया डेबलपमेन्ट कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक 35 पाइप पेयजल योजनाओं के कार्य पूर्ण कराये गये। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में 72.99 करोड़, वर्ष 2018-19 में रू0 180.28 करोड़, वर्ष 2019-20 में रू0 34.10 करोड़ एवं वर्ष 2020-21 में रू0 17.17 करोड़ व्यय किये गये हैं। वर्ष 2021-22 में माह जुलाई, 2021 तक रू0 10.20 करोड़ की धनराशि व्यय की जा चुकी है।
नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग से उपलब्ध जानकारी के अनुसार ग्रामीण पेयजल आपूर्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत वर्ष 2017-18 में कुल 545 पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया गया तथा रू0 1497.47 करोड़ की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई। 2018-19 मंे 736 पेयजल योजनायें तथा रू0 1883.70 करोड़ की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई। वर्ष 2019-20 में कुल 487 पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया गया तथा रू0 1606.68 करोड़ की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई। वित्तीय वर्ष 2020-21 मंे कुल 535 पेयजल योजनाओं को पूर्ण किया जा चुका है तथा रू0 2727.45 करोड़ की वित्तीय उपलब्धि प्राप्त की गई।

Back to top button