मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत ऑनलाइन आवेदन 15 जून तक

लखनऊः 01  जून , 2023

मत्स्य विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निषादराज बोट योजना और मत्स्य पालक कल्याण कोष हेतु वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न मात्स्यिकी परियोजनाओं के लाभ से जनसामान्य को आच्छादित करने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल ीजजचरूध्ध्पिेीमतपमेण्नचण्हवअण्पद दिनांक 30 मई 2023 से प्रारंभ कर दिया गया  है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 15 जून 2023 हैं। योजनान्तर्गत परियोजनाओं का विवरण इकाई लागत. आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल पर देखा जा सकता।

यह जानकारी मत्स्य विकास विभाग के निदेशक श्री प्रशान्त शर्मा  ने दी। उन्होंने बताया कि योजना के लाभ के संबंध और आवेदन हेतु मत्स्य विभाग के जनपदीय मण्डलीय व निदेशालय से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मत्स्य विकास विभाग द्वारा मत्स्य पालकों एवं मत्स्य गतिविधियों में लगे हुए व्यक्तियों को सभी सुविधायें उपलब्ध कराते हुए योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मत्स्य गतिविधियों से जुड़े लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु विभाग द्वारा निरंतर  कार्य किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button