मदद के नाम पर प्रवासी मजदूरों को धोखा दे रही कांग्रेस
लखनऊ एक कान्फ्रेश में कोंग्रेस पर निशाना साधते हुए डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए बहुत सी बातों का उल्लेख किया –
- कांग्रेस की महासचिव प्रियंका ने यूपी को 1000 बसें उपलब्ध कराने का दावा किया
- यूपी में बसों और बाकी चीजों की कोई कमी नहीं
- यूपी सरकार के कार्यो की सभी जगह सराहना हो रही
- सबसे ज्यादा प्रवासियों को यूपी सरकार लाई
- कॉग्रेस के ढपोरसंख का खुलासा हुआ
- कांग्रेस की सूची में एम्बुलेंस, टूव्हीलर, ऑटो के नम्बर आए
- 900 स्पेशल ट्रेनें यूपी के लिए लगाई गई
- 10 लाख से ज्यादा लोग ट्रेन से आये
- 12 हजार बसों से 6 लाख से ज्यादा लोग आए
- 200 बसे जिलाधिकारी को दी गई
- यूपी जैसी व्यवस्था देश में कहीं देखने को नही मिली
- कांग्रेस का काम गुमराह करना व्यवधान डालना
- राजस्थान, महाराष्ट्र की हालत बद से बदतर
- भोजन, चेकअप कुछ कांग्रेस नहीं कर पा रही
- कांग्रेस का पुराना अलाप यही है
- 60 साल से ज्यादा शासन कर कांग्रेस ने सिर्फ बेरोजगारी दी
- हम स्क्रीनिंग के साथ स्किलिंग भी करा रहे ताकि रोजगार मिल सके
- सपा, बीएसपी और कांग्रेस महामारी में क्रूर मजाक कर रही
- कांग्रेस ने टूव्हीलर, ओटो रिक्सा एम्बुलेंस की लिस्ट भेजी
- हम स्क्रीनिंग के साथ स्किलिंग भी करा रहे ताकि रोजगार मिल सके
- सपा, बीएसपी और कांग्रेस महामारी में क्रूर मजाक कर रही