मुंह में छालों की समस्या रहती है? तो इन 9 उपायों से पाएं तुरंत राहत

हम में अधिकांश लोगों को कभी न कभी मुंह में छाले जरूर हुए है। छाले होने पर खाने-पीने में परेशानी तो होती ही है साथ ही दर्द होता है सो अलग। ऐसे में ये उपाय आपके बहुत काम आएंगे जो मुंह में छालों की समस्या को जल्द ही खत्म करने में आपकी मदद करेंगे….

1. नीम के पत्ते उबाल लें। इसमें लहसुन के रस की चार-पांच बूंद डालकर इससे गरारे करने चाहिए।

2. छाछ से गरारे करने पर भी मुंह के छाले ठीक होते हैं।

3. चमेली और अमरूद के 5-5 पत्ते लेकर थोड़ी देर तक मुंह में धीरे-धीरे चबाएं। थोड़ी देर बाद पानी बाहर निकाल दें। ऐसा करने से भी मुंह के छाले ठीक हो जाते हैं।

4. मौलसरी के काढ़े में एक चुटकी फुलाई हुई फिटकरी डालकर मिला लें। इस मिश्रण के कुल्ले करने से मुंह के छालों में आराम आता है।

5. गूलर की छाल में फिटकरी डालकर कुल्ले करने चाहिए।

6. बबूल की छाल के काढ़े से कुल्ला करने से मुंह के छाले ठीक होते हैं।

7. मुलहठी के गरारे भी रोग में फायदा पहुंचाते हैं।

8. मुंह में लौंग का तेल लगाना चाहिए।

9. सुहागे को तवे पर फुला कर व पीसकर थोड़े से शहद में मिला लें। इस मिश्रण को छालों पर दिन में तीन-चार बार लगाएं। मुंह के छाले ठीक हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button