मैं किसी भी परिस्थिति में बल्लेबाजी कर सकता हूं: कुणाल पांड्या
ICC T20 World Cup 2021 के लिए आज (8 सितंबर) भारतीय टीम का एलान हो सकता है। इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि कौन-कौन सा खिलाड़ी टी20 विश्व कप के लिए फाइनल फिफ्टीन में शामिल हो सकता है। ऐसा ही एक खिलाड़ी है, जिसको लेकर कुछ दिग्गजों का कहना है कि उसे टीम में जगह मिल सकती है, जबकि कुछ क्रिकेट पंडित उनको टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। ये खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि कुणाल पांड्या है, जिन्होंने खुद को लेकर एक बड़ा दावा किया है।
टी20 विश्व कप के लिए टीम चुने जाने से पहले आलराउंडर कुणाल पांड्या ने क्रिकइंफो को दिए गए इंटरव्यू में कहा है कि वे एक प्रोपर आलराउंडर हैं, जो कि पूरी तरह से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और गेंदबाजी भी। उनका मानना है कि वे वन डाइमेंशनल प्लेयर नहीं बनना चाहते। इसलिए अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी स्किल्स पर काम करते हैं। कुणाल पांड्या को आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनते देखा गया था, जहां वे दूसरे टी20 मैच से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब वे आइपीएल में नजर आएंगे।
कुणाल पांड्या ने कहा है, “मैंने पहले भी बोला है कि जिस चीज की जरूरत टीम को होती है वो मैं करने के लिए तैयार हूं। मुझे लगता है कि मैं प्रोपर बैट्समैन हूं, जो किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी कर सकता है। 3 से 7 नंबर तक बल्लेबाजी कर सकता हूं और मैं मैच भी फिनिश कर सकता हूं। ऐसा मैंने पहले भी किया है। अगर 20 पर 3 विकेट गिर जाते हैं तो मुझे पता है कि मुझे इनिंग बिल्ड करनी है, तो मुझे पता है कि मैं प्रोपर बैट्समैन हूं, मुझे गेंदों को उड़ाना नहीं है।”
गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा, “मैं गेंदबाजी को लेकर भी उतना ही आश्वस्त हूं। मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी की है, मिडिल ओवर्स में भी गेंदबाजी की, 16-17 वें ओवर भी निकाले हैं। यहां तक कि आखिरी ओवर भी निकाला है। ऐसे में जो टीम को जरूरत होगी, मैं वो करने की कोशिश करूंगा। इसी के लिए मैं तैयारी करता हूं। मैं वन डाइमेंशनल प्लेयर नहीं बनना चाहता, जो सिर्फ एक ही भूमिका पर फोकस करे। मैं लचीला खिलाड़ी बनना चाहता हूं, जो सब कुछ करने के लिए तैयार रहे।”