यूपी बोर्ड : इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान के छात्र इन टॉपिक्स की करें खास तैयारी
लखनऊ मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज के शिक्षक प्रताप सिंह पॉल ने बताया कि भौतिक विज्ञान में इंटीग्रेशन टॉपिक के सवाल हल करने में अधिक परेशानी होती है। इंटीग्रेशन से जुड़े अधिकांश सवाल एक ही मैथेड से हल किए जाते हैं। कॉन्सेपट क्लीयर कर अभ्यास करें। फार्मूला अच्छे से समझ कर याद करें। फार्मुले याद होगा तभी सवाल आसानी से हल कर पाएंगे।
प्रताप सिंह पॉल ने बताया कि छात्रों को नाभिकीय संलयन और विखंडन, रेडियो एक्टिविटी, अर्द्ध आयु, प्रकाश की द्वैत प्रकृति, हाइजैन थ्योरी, बायो सेवर्ट नियम, किरचॉफ नियम, गाउस नियम, कूलॉम नियम, थॉस यंग डबल स्लिट प्रयोग, विवर्तन, प्रत्यावर्ती धारा, ट्रांसफार्मर, व्हीट्स ऑन ब्रिज, पोटेंशियो मीटर और संधारित्र टॉपिक की विशेष तैयारी करें।