रक्षा बंधन के अगले दिन से शुरू होगा भाद्रपद का माह, जानें प्रमुख पर्व व त्योहारों की सूची

हिंदी पंचांग के अनुसार, साल के छठे महीने को भाद्रपद अथवा भादों का महीना कहा जाता है. भाद्र पद मास की शुरूआत 23 अगस्त से होगी और 20 सितम्बर 2021 को समाप्त होगी. इस मास में हरियाली तीज, श्री कृष्ण जन्माष्टमी, अनंत चतुर्दशी, अजा एकादशी और परिवर्तनी एकादशी जैसे कई अन्य महत्वपूर्ण पर्व और त्योहार पड़ रहें हैं. आइये जानें भादों के महीने में पड़ने वाले प्रमुख पर्व व त्योहारों की लिस्ट.

भादों माह के अति महत्वपूर्ण  व्रत और पर्व

1-कजली या कजरी तीजयह व्रत भादों महीने का पहला महत्वपूर्ण व्रत है. कजली या कजरी तीज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. यह 25 अगस्त 2021 दिन बुधवार को मनाया जायेगा.

2- श्री कृष्ण जन्माष्टमीश्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर साल भादों मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. इस साल जन्माष्टमी का त्योहार 30 अगस्त 2021 दिन सोमवार को पड़ रहा है.

3- अजा एकादशीभादों महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को अजा एकादशी कहते हैं. अजा एकादशी का व्रत 3 सितंबर 2021 को रखा जाएगा.

Back to top button