राज्यपाल ने दी अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती और ईद पर देश व प्रदेशवासियों को बधाई
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती तथा ईद उल फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
राज्यपाल जी ने अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भगवान परशुराम हमें बहादुरी और ईमानदारी का संदेश देते हैं। शुभ कार्यों की सिद्धि से जुड़ा यह पावन पर्व हमारे सभी संकल्पों को साकार करने की शक्ति प्रदान करता है।
राज्यपाल जी ने ईद उल फितर पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, यह दिन समाज के भले के लिए सामूहिक सद्भाव, लगाव और सबको साथ लेकर चलने की भावना को बढ़ाएगा।