राज्य मंत्री ने रैली को दिखाई हरी झण्डी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में राजकीय बालिका इंटर कालेज कर्वी से जागरुक कता रैली निकाली गई। रैली को लोनिवि राज्य मंत्री सीपी उपाध्याय ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

रैली का समापन सीएमओ आफिस में हुआ। इस मौके पर सीएमओ विनोद कुमार यादव, डीआईओएस बलिराज राम, अपर सीएमओ एबी कटियार, डा वीके सिन्हा, डा एनके कुरैचया, डा आरके चैरिहा, कपिल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव समेत छात्र-छात्राए मौजूद रहे। 

Back to top button