रामनगरी अयोध्या में काफा तेज बहाव वाली सरयू नदी में स्नान करने के दौरान आगरा के परिवार के 12 लोग पानी में बहे, बच्ची सहित सात को बचाया गया

रामनगरी अयोध्या में काफा तेज बहाव वाली सरयू नदी में स्नान करने के दौरान आगरा के एक परिवार के 12 लोग पानी की धारा में बह गए। गुप्तार घाट की इस घटना के बाद खलबली मच गई। वहां पर पुलिस के गोताखोर अब इन सभी की खोजबीन में लगे हैं।

जल पुलिस के साथ गोताखोरों ने डूबे हुए 12 लोगों में से सात को बचा लिया है। इनमें एक ढाई वर्ष की बच्ची भी है। इनको जिला अस्पताल भेजा गया है। धारिया नाम की इस बच्ची ने तैर कर जान बचा ली। इस घटना की जानकारी मिलते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के जिला तथा पुलिस प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर जल्द से जल्द राहत कार्य कराने का निर्देश दिया। सभी की सकुशल तलाश के लिए पीएसी के गोताखोर लगाने के भी निर्देश दिये गये हैं। एनडीआएफ की टीमों को भी बुलाया गया है। मौके पर अयोध्या के कमिश्नर तथा जिलाधिकारी भी हैं।

 

आगरा के सिकंदरा क्षेत्र के एक परिवार के 15 लोग अयोध्या में दर्शन तथा भ्रमण पर पहुंचे थे। इसी दौरान यह लोग गुप्तार घाट पर सरयू नदी में स्नान करने लगे। महेश गुप्ता के परिवार के चार लोग पहले स्नान करने सरयू नदी में उतरे। पानी के तेज बहाव में आने के कारण यह लोग डूबने लगे तो परिवार के अन्य लोगों ने उनको बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी। पहले से पानी में डूब रहे लोगों को बचाने के प्रयास में बाकी लोग भी काफी गहराई में चले गए।

वहां पर लोगों की चीख पुकार पर कुछ स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को मामले की सूचना दी। इसके बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोताखोरों की टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन में लगाया गया।गुप्तार घाट पर एक साथ 12 लोगों के सरयू नदी में डूबने की सूचना पर जल पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस के गोताखोर डूबे लोगों को खोजने में लगे हैं। राहत कार्य में आधा दर्जन से अधिक नाव तथा स्टीमर को लगा दिया गया है। पानी की धारा तेज होने के कारण डूबे लोगों के काफी आगे तक बहने की संभावना है।

Back to top button