रामोत्सव 2024: सात दिन तक चलेगा प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान
- 16 से 22 जनवरी तक होंगे विविध आयोजन
- 22 जनवरी को पीएम के करकमलों से अपने दिव्य नव्य-भव्य धाम में
विराजमान होंगे रामलला
अयोध्या, 28 दिसंबरः मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। जैसे-जैसे यह पल समीप आ रहा है, आमजन में जिज्ञासा भी बढ़ती जा रही है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में सात दिनों तक वृहद स्तर पर अनुष्ठान प्रक्रिया चलेगा, जिसकी शुरुआत 16 जनवरी से होगी। 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी के करकमलों से श्रीराम अपने दिव्य-भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस कार्यक्रम के मद्देनजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर अयोध्या दौरा कर रहे हैं। दो दिसंबर व 21 दिसंबर को अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर राम मंदिर निर्माण कार्य का अपडेट ले रहे हैं। इस कार्यक्रम में देश-विदेश से काफी संख्या में आगंतुक उपस्थित रहेंगे।
सात दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम
16 जनवरीः मंदिर ट्रस्ट की ओर से नियुक्त यजमान द्वारा प्रायश्चित, सरयू
नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजन और गोदान
17 जनवरीः रामलला की मूर्ति के साथ अयोध्या भ्रमण करेगी शोभायात्रा, मंगल
कलश में सरयू का जल लेकर मंदिर पहुंचेंगे श्रद्धालु
18 जनवरीः गणेश अंबिका पूजन, वरुण पूजन, मातृका पूजन, ब्राह्मण वरण,
वास्तु पूजन आदि से विधिवत अनुष्ठान आरंभ होगा
19 जनवरीः अग्नि स्थापना, नवग्रह स्थापना और हवन
20 जनवरी: मंदिर के गर्भगृह को सरयू के पवित्र जल से धोने के बाद वास्तु
शांति और अन्नाधिवास होगा
21 जनवरीः 125 कलशों से दिव्य स्नान के बाद शैयाधिवास कराया जाएगा
22 जनवरीः सुबह पूजन के बाद मध्यान्ह काल में मृगशिरा नक्षत्र में रामलला के
विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा होगी