राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ

नई दिल्ली: मकर संक्रांति के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता का शुभकामनाएं दीं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा- देशवासियों को मकर संक्रांति की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि उत्तरायण सूर्यदेव सभी के जीवन में नई ऊर्जा और नए उत्साह का संचार करें।

इसी कड़ी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 13 जनवरी को ही लोहड़ी और मकर संक्रांति की बधाई लोगों को दी थी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा था- लोहड़ी, मकर संक्रान्ति, पोंगल, भोगाली बिहू, उत्‍तरायण और पौष पर्व के अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मेरी कामना है कि इन त्‍योहारों के माध्‍यम से हमारे समाज में प्रेम, स्‍नेह और सौहार्द का बंधन मजबूत हो तथा देश में समृद्धि और खुशहाली बढ़े।

इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी जनता को ट्वीट के माध्यम से बधाई दी। उन्होंने लिखा- मकर संक्रांति का यह महापर्व सभी देशवासियों के जीवन में नई ऊर्जा एवं उत्तम स्वास्थ्य लेकर आये ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ। मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं।

Back to top button