राहुल के वोट चोरी वाले आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर से वोट चोरी का मुद्दा उठाया। राहुल गांधी की पीसी के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है।
दरअसल, बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पहले इन्होंने हाइड्रोजन बम की बात की। लेकिन धमाका करना इनके बस की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि ये धमाका नहीं केवल ड्रामा कर सकते हैं।
राहुल पर बीजेपी ने साधा निशाना
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस लगभग 90 चुनाव हार चुकी है। उनकी हताशा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने आरोपों की राजनीति को अपना आभूषण बना लिया है। गलत और निराधार आरोप लगाना राहुल गांधी की आदत बन गई है। माफ़ी मांगना और अदालतों से फटकार खाना राहुल गांधी की दिनचर्या बन गई है।
अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जिसने हाइड्रोजन बम होने का दावा किया, उसे पटाखों से ही संतोष करना पड़ा।
बीजेपी सांसद ने कहा कि हर मामले में उन्हें सिर्फ फटकार ही मिली है। चाहे वो राफेल हो, चौकीदार चोर हो या आरएसएस, उन्हें अदालत से फटकार ही मिली है। इसलिए कीचड़ उछालना और भाग जाना राहुल गांधी का तरीका रहा है। आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जिसे हाइड्रोजन बम फोड़ना था, उसे पटाखों से ही काम चलाना पड़ा।
राहुल गांधी ने फिर उठाया वोट चोरी का मुद्दा
बता दें कि राहुल गांधी ने आज दावा किया कि उनको देश में कथित चुनावी धोखाधड़ी का पर्दाफाश करने में भारतीय चुनाव आयोग (ईसीआई) के लिए काम करने वाले लोगों से मदद मिल रही है। उन्होंने कहा कि भारत की जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी। एक बार युवाओं को पता चल जाएगा कि वोट चोरी हो रही है, तो उनकी ताकत आ जाएगी।