रिस्क लेकर जिन्होंने भी इन 5 म्यूचुअल फंड्स में लगाया पैसा हो गए मालामाल
आज के समय में लोग म्यूचुअल फंड (mutual funds) में निवेश करके बड़ा फंड बना रहे हैं। लेकिन यहां पर निवेश करने में रिस्क भी है।। क्योंकि म्यूचुअल फंड भी बाजार के अनुसार ही रिटर्न देता है। म्यूचुअल फंड्स आपका पैसा शेयर मार्केट में ही लगाते हैं। लेकिन कहते हैं रिस्क है तो इश्क है। यानी बिना रिस्क के आप बड़े लक्ष्यों को पूरा नहीं कर सकते हैं। बहुत से ऐसे म्यूचुअल फंड है जिन्होंने तगड़ा रिटर्न दिया है और निवेशकों को मालामाल कर दिया। आज हम आपको ऐसे ही 5 म्यूचुअल फंड्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने छप्परफाड़ रिटर्न दिया है।
जैसे-जैसे 2025 खत्म हो रहा है, एक इन्वेस्टमेंट ग्रुप अपनी तेज ग्रोथ की वजह से अलग पहचान बना रहा है – हाई-रिस्क म्यूचुअल फंड। ये ऐसे फंड हैं जो मार्केट में उतार-चढ़ाव का फायदा उठाते हैं और बेहतरीन रिटर्न पाने के लिए अलग-अलग सेक्टर, मार्केट साइज़ या थीम पर फोकस करके दांव लगाते हैं। लेकिन यह रिस्क जो इन रिटर्न को बढ़ाता है, वह शॉर्ट-टर्म में नुकसान भी बढ़ा सकता है।





